दीपका। बिलासपुर मार्ग पर बतारी मोड़ के पास जाम लगने की समस्या हल नहीं हो पा रही है। इस चक्कर में हर दिन लोग परेशान हो रहे हैं। आज यहां इस प्रकार की स्थिति कायम हुई। ऐसे में खासतौर पर समस्या तब बन जाती है जब मरीज को हास्पिटल पहुंचाना हो या बिलासपुर से ट्रेन पकडऩा हो।
समस्या के पीछे बड़ा कारण इस रास्ते से कोयला के अलावा अन्य श्रेणी के वाहनों की आवाजाही होना है। वैकल्पिक रास्ते बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में समस्या का विस्तार होना जारी है। खबर के मुताबिक आज सुबह 9 बजे से बतारी मोड़ पर कोयला वाहनों के फंसने से दोनों दिशाओं में गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। ऐसे में किसी को भी आगे बढऩे का मौका नहीं मिला। रास्ते पर कोयला डस्ट जमा होने और बारिश के कारण कीचड़ के हालात बनने से परेशानी और बढ़ी है। जाम लगने पर यहां से दोपहिया का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि समस्या का समाधान खोजने के लिए ईमानदार कोशिश नहीं की जा रही है। आखिर लोगों को कब तक परेशान होना पड़ेगा।