बदायूं, २१ जुलाई [एजेंसी]।
बदायूं जनपद के बिसौली कस्बे में बृहस्पतिवार रात डीपी यादव मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब दो बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिरने से महिला, उसके बेटा-बेटी की मौत हो गई, जबकि पति समेत परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। इस घटना से मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार रात भीषण गर्मी होने की वजह से डीपी यादव रोड निवासी 57 वर्षीय साजिद का परिवार घर के सामने सीसी रोड पर चारपाई डालकर सो रहा था। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे अचानक बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से साजिद का 25 वर्षीय बेटा अल्लू, 22 वर्षीय बेटी निक्की और 55 वर्षीय पत्नी इशरत बी उर्फ खिल्लो की मौत हो गई है।