जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले के बनाहिल गांव में पिछले 15 दिनों से गंभीर जल संकट की स्थिति बनी हुई है। बुधवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने पामगढ़-बिलासपुर-अकलतरा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण बर्तन और बाल्टियां लेकर सडक़ पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस चक्का जाम के कारण मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीण जल संकट के स्थायी समाधान की मांग पर अड़े रहे।
जांजगीर चांपा जिले के बनाहिल गांव में जल संकट को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
जांजगीर चांपा जिले के बनाहिल गांव में जल संकट को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
भविष्य में बढ़ सकती है पानी की किल्लत
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया और कई आवेदन भी दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीने के पानी की गंभीर किल्लत के कारण लोग परेशान हैं और भविष्य में स्थिति और भी गंभीर होने की आशंका है।
सार्वजनिक हैंडपंप भी पूरी तरह से सूखे
बता दें कि, अकलतरा जनपद पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2, 3 और 4 के निजी और सार्वजनिक हैंडपंप पूरी तरह सूख चुके हैं। जिसके कारण ग्रामीणों ने सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार और मुलमुला थाना प्रभारी के समझाइश के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।