कठुआ, २२ अक्टूबर ।
नगरी से सटे पटानकोट जिले की बमियाल गांव की 16 वर्षीय युवती की कठुआ के वार्ड 3 में स्थित कर्ण नगर में पंकज नामक व्यक्ति के घर शुक्रवार को हुई संदिग्ध मौत पर स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उधर, पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। युवती कठुआ में स्थानीय व्यक्ति के घर पिछले कुछ वर्षों से घेरलू नौकरानी के रूप में काम करती थी, जिसकी गत दिवस मालिक ने फंदा लगाने से मौत होने की बात अस्पताल और पुलिस को बताई है।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी में लाया गया। शनिवार को जीएमसी कठुआ में पहुंचे मृतक युवती के बमियाल से स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस व अस्पताल प्रशासन पर शव न दिखाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी है, उन्हें शव दिखाने में पुलिस और अस्पताल प्रशासन क्यों रोक रहा है। स्वजनों ने पुलिस व अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर संदेह जताते हुए कहा कि सुबह उन्हें किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसके फंदा लगाने से संदिग्ध मौत की सूचना दी, जिनके घर में काम करती थी, उनके द्वारा इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी लेकिन सूचना देने की बजाय वहां जीएमसी में शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।मृतका के चाचा राज कुमार व भाई सुभाष कुमार और अन्य सुमित सिंह ने मौके पर जीएमसी में मौजूद पुलिस के समक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गई है, उन्हें आशंका है कि उसके साथ कुछ और भी किया गया है, इसलिए उन्हें सुबह से शाम तक शव नहीं दिखाया गया है, ऐसी स्थिति में स्वजनों को सबसे पहले शव दिखाया जाना होता है। शव देखने के बाद उन्हें विश्वास है कि उसके शरीर पर कैसे निशान है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। अब पुलिस उनके बयान लेकर मामले को हत्या में दर्ज कर जांच शुरू करे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह वहां पहुंचे तो मालिक उनसे झगड़ा करने लगा, हंगामा होता दिखा तो मौके से फरार हो गया है।