
कोरबा। एसईसीएल कोरबा एरिया में कई ऐसे कालोनी हैं जो काफी पुराने हो चुके हैं। इन क्षेत्रों में बरसात के दिनों में कोयला कामगारों को काफी परेशानी उठान पड़ती है।
खासकर बरसात के दिनों में बांकीमोंगरा व एसबीएस कालोनी के कई निचले मोहल्लों में पानी भर जाता है। पानी निकासी की व्यवस्था के अलावा बिजली की समस्याओं पर भी चर्चा करने के लिए कल कोरबा एरिया कल्याण समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी कालोनियों की समस्याओं पर चर्चा होगी। एसईसीएल की ढेलवाडीह कालोनी में सिंघाली, बगदेवा व ढेलवाडीह में काम करने वाले कोयला कामगार रहते हैं। यहां की समस्याओं को भी जोर-शोर से उठाया जाएगा। बल्गी व घुड़देवा कालोनी में भी बरसात के मौसम में समस्याएं उठ खड़ी होती है। बैठक में कोरबा कल्याण समिति के सुभाष सिंह, शैलेंद्र सिंह, एस.मूर्ति, राजेश साहू, विभान पटेल, गौतम चटर्जी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। एसईसीएल कल्याण समिति की बैठक हर तीन माह में आयोजित की जाती है। इनके द्वारा कालोनियों का निरीक्षण भी अधिकारियों के साथ मिलकर किया जाता है। कालोनियों में निरीक्षण करने को लेकर टीम बनाई जाएगी। इस टीम के द्वारा कालोनियों का निरीक्षण होगा। कई ऐसे कालोनी हैं जहां पर बरसात के दिनों में बिजली की व्यवस्था चरमरा जाती है। इन कालोनियों को और सुविधाएं देने के लिए विचार विमर्श होगा। बिजली गुल होने से पेयजल की समस्या भी कालोनियों में उत्पन्न हो जाता है।