कोरबा। बरेठ समाज के जिलाध्यक्ष मिलापराम के द्वारा सभी ईकाईयों में दौरा किया जा रहा है। पिछले दिनों सर्वमंगला नगर कुसमुंडा बल्गी व बांकीमोंगरा में बैठक ली गई। जिसमें 23 फरवरी को होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन के संबंध में जानकारी दी गई। ईकाई सदस्यों ने ईकाईयों में किए जा रहे कार्यो को बताते हुए कहा कि सूची बनाने का काम लगातार किया जा रहा है। इस बैठक में प्रदीप सोनसर्वा, जनाराम कर्ष, लाल चंद संतोष कर्ष, चेतन कर्ष, प्रवीण रजक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।