
बरेली। बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने आज 18वीं लोकसभा सत्र के दूसरे दिन संसद में लोकसभा सदस्य के रूप में हिंदी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद जाते-जाते उन्होंने ऐसा नारा लगा दिया जिससे सदन में हलचल मच गई। शपथ लेने के बाद गंगवार ने ‘जय हिंदू राष्ट्र’ बोल दिया। गंगवार के इस नारे के बाद विपक्ष बरस पड़ा और विपक्षी सांसदों ने संसद में हंगामा शुरू कर दिया।विपक्ष ने इसे संविधान विरोधी कृत्य बताया है। इससे पहले ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे ने विवाद पैदा कर दिया था।