
बिश्रामपुर। मंगलवार की देर शाम अपनी शिक्षिका पत्नी को जान से मारने की नीयत से उसके शरीर में तारपीन तेल उड़ेल कर आग लगा देने के मामले में पुलिस ने डीएवी विद्यालय के बर्खास्त आर्ट टीचर सागर झा के विरुद्ध धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। अपनी शिक्षिका पत्नी को आग के हवाले करने के बाद आरोपित ने खुद को भी आग लगा ली थी, लेकिन मामूली झुलसने की वजह से वह बाल बाल बच गया। नगर के एसईसीएल डीएमक्यू कालोनी के क्वार्टर नंबर 176 में नगर में संचालित डीएवी विद्यालय के बर्खास्त आर्ट टीचर सागर झा अपने परिवार के साथ रहता है। उनकी पत्नी दीप्ति झा 48 वर्ष शासकीय प्राथमिक शाला बालक शिवनंदनपुर में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। सागर झा शराबी प्रवृत्ति के होने की वजह से आए दिन अपनी शिक्षिका पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था। मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे सागर झा ने अपनी शिक्षिका पत्नी से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। पत्नी द्वारा शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर लड़ाई झगड़ा करते हुए सागर झा ने अपनी शिक्षिका पत्नी दीप्ति झा के शरीर में तारपीन तेल उड़ेल कर आग लगा दी और उसके बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया था। आग लगने के बाद शिक्षिका दीप्ति झा क्वार्टर से निकलकर बाहर भागी तो पड़ोसियों ने काफी मशक्कत से आग बुझाई। तब तक शिक्षिका 60 से 70 प्रतिशत झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। वहीं आरोपित बर्खास्त टीचर आग लगने की वजह से मामूली रूप से झुलस गया। इधर पुलिस की मौजूदगी में मजिस्ट्रियल बयान के बाद गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया था। जहां से बुधवार को उन्हें भिलाई रेफर कर दिया गया है। पुलिस की सूचना स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे आरबी मानिकपुरी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पिलखा ने आग से बुरी तरह झुलसी शिक्षिका दीप्ति झा का कथन दर्ज किया था। जिसमें शिक्षिका ने बताया कि शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर उसके पति ने उसके शरीर में तारपीन तेल डालकर आग लगा दी। इससे वह बुरी तरह झुलस गई है। मामले में शिवनंदनपुर निवासी आनंद शर्मा पिता कृष्णनंदन शर्मा की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपित पति सागर झा के विरुद्ध धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित को सुरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।