बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क होते ही ज्यादातर जिलों में तापमान बढऩे लगा है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। राजनांदगांव में सबसे ज्यादा तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दोपहर में पडऩे वाली गर्मी से बच्चों को राहत देने बलरामपुर, कोरबा, बीजापुर, मोहला मानपुर, बालोद, खैरागढ़ के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। वहां सभी कक्षाएं सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक ही तक लगेंगी। रायपुर में भी पारा 40 के करीब पहुंचने के बाद यहां टाइमिंग बदलने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेज दिया गया है। रायपुर में भी बदलेगा समय, प्रस्ताव भेजा गया7कलेक्टर से मंजूरी के बाद रायपुर में भी स्कूल सुबह की पाली में ही लगाए जाएंगे। ये आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए मान्य होगा। शिक्षा विभाग के जानकारों के अनुसार जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगती हैं वहां दूसरी पाली में केवल हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं लगेंगी।