
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में आज गृह विभाग ने गुरुवार को एडिशनल एसपी और डीएसपी का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। लिस्ट में तीन एडिशनल एसपी और तीन डीएसपी शामिल हैं। बलौदाबाजार के कलेक्टर और एसपी के निलंबन के बाद अब एडिशनल एसपी अविनाश सिंह को हटा दिया गया है। उनकी जगह धमतरी एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह का भेजा गया है। अविनाश को डायल-112 रायपुर का एएसपी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त डायल-112 के एएसपी हेमसागर सिध्दार को भी बलौदाबाजार भेजा गया है। डीएसपी आशीष अरोरा को बलौदाबाजार से मोहला मानपुर अंबागढ चौकी भेजा गया है। डीएसपी एश्वर्या चंद्राकर को जशपुर को बलौदाबाजार पदस्थ किया गया। डीएसपी कौशल किशोर वासनिक को मोहला मानपुर अंबागढ चौकी से बलौदाबाजार भेजा गया है।