
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. मामले में अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन की कार्रवाई की निंदा करते हुए लिखा है कि यह दमन हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. सतनामी समाज के धार्मिक स्तंभ जैतखाम में बीते मई महीने में हुई तोड़फोड़ के बाद उचित कार्रवाई की मांग को लेकर बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून को भयानक तोड़-फोड़ और आगजनी की गई थी. इस मामले को लेकर अब तक राज्य सरकार और विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था. वहीं अब इसमें JCCJ के अमित जोगी और भीमआर्मी के नेताओं की एंट्री के बाद सियासत और भी गरमा गई है.