बलौदा। स्थानीय पुलिस ने ग्राम बुचीहरदी में दबिश देकर जप्त की। पता चला कि बिरबल यादव अपने घर के बाडी में अवैध महुवा शराब बिक्री हेतु रखा है। इस दौरान आरोपी बिरबल यादव उपस्थित मिला जिसके जो अपने कब्जे में एक प्लास्टिक के 15 लीटर वाली डिब्बा में 15 लीटर कच्ची महुवा मिला जिसको मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी बिरबल यादव उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 03 बुचीहरदी थाना बलौदा के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जानेे से दिनांक 23.08.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कमलेश्वर मिश्रा,आर.हेमंत साहू , देवराज लसार का सराहनीय योगदान रहा।