
ऊधमपुर। कठुआ आतंकी हमले के करीब 52 घंटे बाद बुधवार शाम को बसंतगढ़ से 10 किलोमीटर दूर संग पुलिस पोस्ट के पास आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। करीब आधे घंटे तक गोलीबारी जारी रही। सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद आतंकी अंधेरे की आड़ में भाग निकले। आशंका है कि ये कठुआ हमले में शामिल आतंकी भी हो सकते हैं जो बदनोता से भागे हैं या फिर वहां पहले मौजूद आतंकी हों जो सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने के लिए गोलीबारी कर भाग गए हैं। सुरक्षाबल उनकी तलाश में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक रात करीब आठ बजे अचानक बसंतगढ़ से करीब 10 किलोमीटर दूर संग पुलिस पोस्ट से कुछ दूरी पर संदिग्ध आवाजाही देखकर पुलिस कर्मी ने हवा में गोली चलाई। दूसरी तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई।