
जांजगीर-चाम्पा। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कल 12 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को अमरगुफा गिरौदपुर में जय स्तम्भ को काटने एवं 10 जून 2024 को सतनामी समाज द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन में षड्यंत्रकारी, असमाजिक तत्वों द्वारा आगजनी कर समाज का छवि धुमिल करने वालों के विरोध में एवं निर्दोष लोगों की निशर्त रिहाई और घटित घटना की सी. बी. आई. जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राधेश्याम सूर्यवंशी जोन प्रभारी, श्रीमति इंदु बंजारे पूर्व विधायक एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष, उदल किरण पूर्व प्रदेश महासचिव, रोहित डहरिया जिलाध्यक्ष, जशपाल दर्वेश जिला महा सचिव, कमला प्रसाद खुंटे, जिला संयोजक बीभीएफ, फनीराम दिनकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मोहन सिंह विधानसभा अध्यक्ष जांजगीर-चाम्पा, भोगी लाल पाटले अध्यक्ष विधानसभा अकलतरा, शत्रुहन नेताम अध्यक्ष विधानसभा पामगढ़ सहित सैकडो़ वरिष्ट कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया। इसके पूर्व बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी चौक के पास स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करते हुए संगठन की बातों पर बल दिया गया। इसके बाद सभी नेता एवं कार्यकर्ता एक साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन को कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।