
कोरबा। कल रायपुर में बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। जिसमें हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। बसपा ने कई स्थानों पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि इनके पूर्व में दो विधानसभा क्षेत्रों में विधायक थे। बैठक में बसपा के जिलाध्यक्ष फूलचंद सोनवानी, मूलचंद आजाद, त्रिवेणी भास्कर, जगतराम राठिया, एसआर निराला, मनोज हिरवानी, सत्यजीत कुर्रे, आरके चौहान, धनंजय चंद्रा, सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे।