कोरबा। लोकसभा चुना को देखते हुए बसपा के द्वारा आज मानिकपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गई है। जिलाध्यक्ष फूलचंद सोनवानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रत्याशियों के नाम भी मांगे जा सकते हैं। इस बैठक में मूलचंद आजाद, नीलकंठ कमलाकर जगतराम राठिया, सत्यजीत कुर्रे, मनोज हिरवानी, एसआर निराला, बाबूलाल टंडन, त्रिवेणी भास्कर, भगवती केमेंडीज सहित कई कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।