उत्तरप्रदेश। बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में बुधवार शाम बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों के मुताबिक मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से में फंस कर 100 मीटर तक घिसटती रही। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिसिया के रविदास नगर मोहल्ला निवासी सुहेल (21) मोटरसाइकिल से अपनी फुफेरी बहन नसरुजहां (40) और भांजी नसीमुन (16) को मटेरा क्षेत्र स्थित उनके घर छोडऩे जा रहा था।