कोरबा। स्वर्गीय मुकेश तिवारी रणजी की खोज सीजन 8 2024 आंधी क्लब के तत्वाधान आयोजित प्रतियोगिता में मंगलवार को मुकाबले मे मंध्यनती क्लब कोरबा और कटघोरा विश्वामित्र के बिच खेला गया बांकीमोंगरा के ग्राउंड मे फाइनल मु$काबला और चियर्स गर्ल्स को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों से पुरा ग्राउंड भरा हुआ था । मध्यंन्ति क्लब कोरबा ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का फैसला लिया और विश्वामित्र कटघोरा को 74 के स्कोर पूरी टीम को आल आउट कर दिया उसके जवाब में मंध्यनती ने 4 विकेट खोकर 16 ओवर में फाइनल मु$काबला अपने नाम कर लिया ।
पुरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट खिलडिय़ों का सम्मान किया गया प्रतियोगिता के फाइनल मे मुख्य अतिथि के रूप मे आये पहुंचे सुराकछार बलगी सब एरिया मैनेजर आर.के. मंडल ने गजरा ग्राउंड की बॉउंड्री वाल की घोषणा की जो लगातार 8 वर्षो से पेंडिंग है फाइनल मैच मे मेन ऑ$फ द मैच धीरज शर्मा रहे मेन ऑ$फ द टूनामेंट माधव अग्रवाल को रंजन आर्या और विजय इलेक्ट्रॉनिक्स के तरफ से 3100 नगद एवं ट्रॉली बैग दिया गया बेस्ट बॉलर कटघोरा टीम के हनी सिंह , बेस्ट विकेट कीपर ज्यानेन्द्र सिदार , बेस्ट बैट्समैन डी आयुष को दिया गया मैच के दौरान रंगारंग कार्यक्रम एवं बच्चों के द्वारा साइकिल से करतब दिखाए गए मुख्य अतिथि के रुप में आर.के. मण्डल सब एरिया मैनेजर ( प्रबंधन उपक्षेत्रीय सुराकछार ) , विशिष्ट अतिथि अजय प्रसाद पार्षद , पन्ना लाल पटेल सहित वरिष्ठ तेज कुमार यादव थाना प्रभारी बांकीमोंगरा , उमेश अग्रवाल , राकेश अग्रवाल , बांकीमोंगरा स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष कृपा राम साहु , उपाध्यक्ष संजय आजाद , सचिव शंकर दास , संयोजक गणेश प्रसाद , सुरज मिश्रा , जीत सिंह , ब्रिजेश ( बाबू राव ) , बबलू महराज , निर्मल चौधरी ,बी.बी. साहु , जीत सिंह , अजय राय उपस्थित थे । इसके अलावा कार्यक्रम पत्रकार विनोद साहु , विशेषर साहु आयोजन समिति सोनू गजभिए ,भूपेन्द्र प्रसाद , केशव साहु , अंतराम , सुनील शर्मा , रवि सिदार एवं आसपास के खेल प्रेमी शामिल थे । फाइनल मैच समाप्त के पश्चात मंच में उपस्थित सब एरिया मैनेजर प्रबंधन उपक्षेत्रीय सुराकछार आर.के मण्डल ने संबोधित करते हुए सभी टीमों को बधाई दी एवं गजरा ग्राउंड में एसईसीएल की ओर जीर्णोद्धार करने की बात कही जो कि बहुत ही जल्द काम प्रारंभ कर दिया जाएगा । वहीं विजेता टीम को पार्षद अजय प्रसाद की ओर से विजेता टीम को 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार व शील्ड मेडल दिया गया एवं उप विजेता टीम को पन्ना लाल स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष कोरबा की ओर 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार व शील्ड मेडल दिया गया ।