
कोलकाता। बांग्लादेशी मवेशी तस्करों के दल ने बंगाल के मालदा जिले में दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की सीमा चौकी जेजे पुर इलाके में लगातार दूसरे दिन जवानों पर जानलेवा हमला कर मवेशी तस्करी करने की कोशिश की। हालांकि बहादुर जवानों ने मुहतोड़ जवाब देते हुए तस्करी के प्रयास को विफल कर बांग्लादेशी तस्करों को वापस खदेड़ दिया। बीएसएफ ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि यह घटना क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा के अधिकार क्षेत्र में मध्यरात्रि के समय घटी। इस दौरान जवानों ने आत्मरक्षा में गोली भी चलाई, जिसके बाद तस्कर भाग खड़े हुए। मौके से बीएसएफ ने एक मवेशी सहित दो धारदार दाह और टॉर्च जब्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा चौकी जेजे पुर एडहाक बटालियन एसबी-2 (अरधपुर), के जवानों ने 20/21 जून की मध्यरात्रि में ड्यूटी के दौरान चार मवेशियों के साथ तीन से चार बांग्लादेशी तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी। जवान तुरंत दौड़े और रुकने के लिए चुनौती दी लेकिन तस्करों ने कोई ध्यान नहीं दिया और सीमा रेखा की तरफ बढ़ते रहे।