
कोलकाता। बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त अंदलीब इलियास ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आएंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और पीएम शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी। भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनों नौ और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई जी-20 के कई राष्ट्रोध्यक्षों और राजनयिकों के भाग लेने की उम्मीद है। वहीं, पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के अपने नवीनतम संस्करण में आगामी कार्यक्रम जी-20 शिखर सम्मेलन पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत अगले महीने जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जी20 की हमारी अध्यक्षता लोगों की अध्यक्षता है। यह जी-20 शिखर सम्मेलन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। अपनी अध्यक्षता के दौरान, भारत ने जी-20 को और अधिक समावेशी मंच बनाया है। अफ्रीका के लोग विश्व के इस महत्वपूर्ण मंच तक पहुंचे।


















