कोरबा। अरसे से बांग्लादेश में सत्ता और सेना के बीच चल रहे टकराव के चक्कर में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़े हैं। लगातार नई तस्वीरें सामने आ रही है जिसे लेकर वैश्विक जगत में निवासरत हिंदू समाज इससे आहत है। भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की जा रही है। आज बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी भारत में है।
कोरबा के नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहे पर सर्व हिंदू समाज धरना प्रदर्शन करने के साथ कलेक्टोरेट तक रैली निकालेगा। राज्यपाल के नाम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। मांग की जाएगी कि बांग्लादेश में निवासरत अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इसके साथ ही वहां हो रहे अत्याचार को बंद कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन पर दबाव बनाए। स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले प्रदर्शन में अधिकतम उपस्थिति को लेकर हिंदू मंचों ने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को जगाया। अलग-अलग प्रकार से कोशिश की गई ताकि एक सार्थक वातावरण तैयार हो सके। नागेंद्र सिंह ने बताया कि कोरबा सहित सभी जिलों में आज इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।