लखनऊ, 1३ अगस्त । उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह दो अगल अगल हादसों में दो लोगों की मौत हो गई वहीं करीब आठ लोग घायल हो गए। बांदा में ट्रक से कुचलकर बालिका समेत दो की जान चली गई। वहीं बुलंदशहर में कैंटर और कार की टक्कर में सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। बांदा के मवई बाईपास के नजदीक एफसीआई गोदाम के पास खड़े ट्रक में शहर की ओर से जा रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आकर झोपड़ी के बाहर बैठी भूरागढ़ निवासी संदीप की 10 वर्षीय पुत्री ज्योति व काशीराम कॉलोनी निवासी मेवालाल की 50 वर्षीय पत्नी प्रेमा की मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय गर्भवती क्रांति घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि फरार चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे पर आयशर कैंटर वाहन की टक्कर लगने से ईको कार सवार सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो घायलों को रेफर कर दिया गया। गाजियाबाद के विजयनगर निवासी चंद्रवीर पुत्र रघुवीर, काजल पत्नी विवेक, बृजेश पुत्र महेंद्र, प्रीति पत्नी बृजेश, महेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह और कृष्णा नगर मीरा पत्नी यशपाल रविवार सुबह इको कार में सवार होकर किसी कार्य से खुर्जा की तरफ आ रहे थे।जब वह अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर अगवाल कट के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान उनकी आयशर कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सातों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। और उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खुर्जा के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने चंद्रवीर और मीरा को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।