
बड़सरा। वन विभाग की निष्क्रियता से जहां रोजाना जंगलों की कटाई हो रही है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों द्वारा हरे भरे बेशकीमती पेड़ों को काटकर उस जगह पर कब्जा करने का सिलसिला दिन ब दिन लोगों में बढ़ता जा रहा है। फिर भी इसे रोकने विभाग कारगर साबित नही हो रही है। यही कारण है कि कभी पेड़ों से आच्छादित घने जंगल आज वीरान होकर मैदान में तब्दील हो रहे हैं। वन परिक्षेत्र भैयाथान के ग्राम बडसरा के पतेरापारा में के लगे बांस उद्यान में लगभग 50-60 एकड़ जमीन को कुछ दिन पूर्व रातों रात जोताई कर अवैध अतिक्रमण कर दिया है। जोताई के एक सप्ताह बाद भी विभाग के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं जबकि इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी बिल्कुल भी निष्क्रिय नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वन विभाग के बड़े भूभाग में अतिक्रमण जारी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बडसरा, कुरीडीह ,सोनपुर के बीच में बीच में वन विभाग के नाम पर लगभग 300 एकड़ भूमि दर्ज है जिस पर विभाग ने बांस के पौधे लगाए हुए हैं। जिसे उखाड़कर ग्रामीण वन भूमि पर कब्जा जमाने के लिये ग्रामीण जुताई कर रहे हैं। कई ग्रामीणों ने तो घर भी बना लिए हैं लेकिन वन विभाग को जानकारी होते हुये भी इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि बांस पौधे के घेरावा को और पीछे ले लिया जाता है जिससे ग्रामीणों का अतिक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। 52 एकड़ भूमि को कब्जा करने जोताई कर गई है।