जांजगीर-चांपा। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे के घर जा घुसी। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर 12 घंटे तक चक्काजाम जाम कर दिया है। इसके बाद वाहन मालिक द्वारा 1 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने पर मामला शांत हुआ। घटना बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम हरदी विशाल की है।
इस संबंध में जानकारी के मुताबिक बलौदा थाना क्षेत्र के हरदी विशाल बिलासपुर 16 जुलाई की ग्राम हरदी पिता महेत्तर तेज रफ्तार युवक को बाइक सवार मौत हो गई तो वाहन भी घर में घुस हरदीविशाल बताया जा रहा चालक भी जिसको निकाला गया। में भर्ती उपचार जारी – गुस्साए चक्काजाम गांव के पास कोरबा मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह सुबह 6 बजे विशाल राजेन्द्र मनहर मनहर उम्र 39 वर्ष को ट्रक ने बाइक सवार ठोकर मार दी। जिससे की मौके पर दर्दनाक वही दुर्घटनाकारित अनियंत्रित होकर एक गया, मृतक युवक भी गांव का रहने वाला है। घटना में वाहन केबिन में फंसा हुआ था कड़ी मशक्कत कर जिसको अस्पताल कराया गया जिसका है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर कर दिया है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर एसडीएम और बलौदा पुलिस पहुंची हुई और ग्रामीणों को समझाइए दिए, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। इस बीच वाहन मालिक द्वारा पीडि़त परिवार को 1 लाख रुपए की राशि दिए जाने पर 12 घंटे से चल रहे चक्काजाम आखिरकार समाप्त हुआ। इसके बाद मृतक राजेन्द्र के शव को पंचनामा की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले में पुलिस वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज का पतासाजी में जुट गई है।
राखड डंप करने वाले वाहन ने सडक़ पर खड़े बोडसरा निवासी धीरज खुटे पिता क्याराम खुटे उस 44 वर्ष को अपी चपेट में ले लिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच गुस्साए लोगों ने शव रखकर सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था परिजनों को वाहन मालिक के द्वारा मुआवजा राशि नही दिया जाता है। तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे। 5 घंटे की चक्का जाम के बाद प्रशासन द्वारा 25 हजार स्थान मालिक सारा देख बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।