
जांजगीर-चांपा। कुत्ता को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। घटना में बाइक चालक की अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में ही मौत हो गई। मामला सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार की है।
सारागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार 11 अगस्त की है। बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम दर्राभाठा निवासी मुकेश खांडे किसी काम से सारागांव क्षेत्र के ग्राम मुड़पार गया हुआ था। इस बीच वह काम निपटाकर अपने गांव दर्राभाठा लौट रहा था। वह मुडपार पहुंचा ही था कि सामने में अचानक दौड़ता हुआ
एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में मुकेश खांडे की बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाइक सडक़ किनारे के खंभे से जा टकराई। मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर व और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। आसपास के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर भेजा। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सूचना पर पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करने के पश्चात पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।