रामानुजनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार रामानुजनगर में देखने को मिला। जहां साप्ताहिक बाजार में सभा को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं में नोक झोक हो गई। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रामानुजनगर थाने में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है।
मामला साप्ताहिक बाजार रामानुजनगर का है। बता दें कि साप्ताहिक बाजार का आधा हिस्सा रामानुजनगर और आधा हिस्सा त्रिपुरेश्वरपुर में आता है। जहां त्रिपुरेश्वरपुर वाले हिस्से में मंगलवार को कांग्रेस ने सभा के लिए भूमि का खसरा नंबर देते हुए निर्वाचन विभाग से अनुमति ली थी। उन्हें मंगलवार को दोपहर तीन बजे से 3.45 बजे की अनुमति मिली थी। इधर भाजपा ने रामानुजनगर बाजार में सभा के लिए शाम चार बजे से पांच बजे तक की अनुमति प्राप्त की थी। कांग्रेसियों का कहना है कि जब कांग्रेस की सभा चल रही थी उस वक्त भाजपाइयों ने अपना चुनावी रथ उनकी सभा के समीप खड़ा कर दिया था। इसका विरोध करते हुए उन्होंने मंच से ही कहा था कि भाजपाई अपने निर्धारित स्थल पर सभा करें। इस आशय की शिकायत एफएसटी टीम से भी की गई थी। उसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने और भाजपा द्वारा इस स्थल पर सभा आयोजित किए जाने पर कांग्रेसियों ने भी आपत्ति दर्ज करते हुए नारेबाजी की थी। घटना से आक्रोशित भाजपाइयों ने भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी की उपस्थिति में शाम को कार्रवाई की मांग को लेकर रामानुजनगर थाने में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि कांग्रेसियों ने उनकी सभा में बाधा पहुंचाई है। यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस द्वारा सभा में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन भी किया है। उक्त आशय की जानकारी मिली है। पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।