नई दिल्ली । गुजरात और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। इसके साथ कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थित बन गई है। कोल्हापुर में हजारों लोग फंस गए, जिनका रेस्‍क्‍यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। गुजरात के नवसारी क्षेत्र से लोगों का रेस्‍क्‍यू किया। इधर, उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बाढ़ के कारण हालात खराब हो गए हैं। यहां पंचगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जिला प्रशासन ने 1,379 परिवारों के 5,849 लोगों काे सुरक्षित स्थान पर भेजा है।