
बिलासपुर। बाबा गुरु घासीदास का संदेश आज भी प्रासंगिक है। समाज मे एकजुटता बना रहे, शांति पूर्ण वातावरण हो, आपसी भाईचारा और सौहाद्र के लिए सतनाम पंथ की स्थापना की। बाबा ने कहा कि मनखे-मनखे एक समान, पर आज उनकी ही कर्मभूमि बलौदा बाजार में भाजपा सरकार द्वारा निर्दोष लोगों को जेल में डाला जा रहा है। जैत खंभ तोड़ने वाले अपराधी आज भी गिरफ्तार नहीं किये जा सके। भाजपा का चरित्र उन्मादी है जो स्वस्थ समाज मे शांति नही चाहती। चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा नेहरू चौक में धरना-प्रदर्शन कर भाजपा सरकार की तानाशाही और बेकसूर देवेंद्र यादव को फर्जी केस में फंसाने पर कांग्रेसजनों कोसा। आज सुबह से ही पानी आंख मिचौली खेल रहा था। पानी के इस लुका छिपी में भी कांग्रेसी भाषण देते रहे। एक बार तो ऐसी स्थिति बन गई कि शायद तेज बारिश होगी पर फुहार मार कर पानी निकल गया ।