
नई दिल्ली। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। आरोपी ने सलमान खान को भी धमकी दिया था। इस मामले में 20 वर्षीय लडक़े को नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने मोहम्मद तैय्यब को गिरफ्तार किया है। पुलिस, लडक़े को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की व्यवस्था कर रही है।जीशान के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस को यह धमकी भरा कॉल आया था। जीशान और सलमान खान दोनों को धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी। धमकी मिलने के बाद जीशान सिद्दीकी के ऑफिस की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं, इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तैय्यब की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है।