मंत्री का जवाब- समय सीमा संभव नहीं
कोरबा। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने रतिजा से उरगा बाइपास रोड को लेकर लिखित सवाल किया।
श्री पटेल ने पूछा कि की पूर्णता अवधि क्या रतिजा से उरगा बाइपास रोड अभी तक अपूर्ण है? यदि हां, तो इसे कब तक पूर्ण कर लिया जावेगा? कृपया समय सीमा बतावें?इस सवाल का विधानसभा में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा लिखित जवाब आया प्रस्तुत किया गया। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि रतिजा से उरगा बायपास मार्ग की कुल लंबाई 33.70 किलोमीटर है, मार्ग के एकरेखण में चार भागों में कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत हरदीबाजार बाइपास मार्ग का निर्माण लंबाई 11.76 कि.मी. (व्हाया रेंकी, रतिजा, बम्हनीकोना, सरईसिंगार) जिसकी संभावित पूर्णता तिथि 31.03.2025 है। शेष भाग 21.94 कि.मी. में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसकी पूर्णता की तिथि बताया जाना संभव नहीं है।