पामगढ़। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के रासेयो इकाई द्वारा गोद ग्राम बारगांव में लगाए गए सात दिवसीय शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि तहसीलदार पामगढ़ प्रियंका बंजारा रही। विशिष्ट अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के पूर्व कुलसचिव प्रकाश त्रिपाठी, सरपंच लक्ष्मीन बाई कश्यप, संस्था के प्राचार्य डॉ. व्हीके गुप्ता, ग्राम पंचायत बारगांव के सरपंच प्रतिनिधि, शिव नारायण कश्यप, ग्राम पंचायत बारगांव के पंच शुभेंद्र तिवारी, समाजसेवी पुनीत निर्मलकर, शिक्षक एवं भूतपूर्व छात्र कमलेश साहू, समाज सेवी एवं भूतपूर्व छात्र प्रताप रात्रे रहे। अध्यक्षता संस्था के न संचालक वीरेन्द्र तिवारी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की चित्र के का समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस बीच मुख्य अतिथि बंजारा ने शिविरार्थियों को शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के अस्तित्व में आने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी देते प्रशासनिक सेवा पर आने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। संजय बघेल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सात दिवसीय शिविर के दौरान की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत के लिए युवा सूत्र वाक्य को लेकर इस वर्ष 51 फलदार छायादार पौध रोपण ग्राम में किया गया, स्कूल परिसर की स्वच्छता के साथ रंग रोगन, प्रभात फेरी, योगा, परियोजना कार्य प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग भेद, पर्यावरण, जल संरक्षण, साक्षरता, कैशलेस विकसित भारत, डिजी लॉकर का प्रयोग, आदि विभिन्न विषयों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। विशिष्ट अतिथि त्रिपाठी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदार प्रयास करने से सफलता मिलना निश्चित है।