
मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार में हुई घटना
कोरबा। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चोर उचक्कों की हरकतें ना केवल बड़ी है बल्कि अब हिंसक भी होने लगे हैं शारदा विहार सामुदायिक भवन मैं पिछली रात कर गिरने एक परिवार को बड़ी चपत लगा दी। चोरों को पकडऩे की कोशिश एक युवती ने की तो उससे मारपीट की गई। बनाया गया कि चोरों की संख्या 5 की जो देर रात्रि को यहां पहुंचे थे।
वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहार के मुख्य मार्ग स्थित सामुदायिक भवन में वैवाहिक समारोह चल रहा है जहां पर बारात आज रात आना है। 2 दिन से यहां पर एक परिवार और उसके रिश्तेदार ठहरे हुए हैं। जानकारी मिली कि पूजा का विवाह इस स्थान से किया जा रहा है। पूर्व कार्यक्रम के साथ जरूरी चीज यहां लाकर रखी गई है। बताया गया कि बुधवार की रात कार्यक्रम निपटने और भोजन के बाद लोग सो गए। देर रात्रि को खतर-पटर की आवाज हुई। पर कोई इसे सुन नही सका। शोरगुल होने पर पूजा की नींद टूटी और उसमें देख की मौके पर चार पांच युवक सक्रिय है जो यहां वहां पर रखा सामान समेट रहे है। माजरा समझने के साथ पूजा ने आवाज़ लगाई। पकड़े जाने के दर से चोरों ने यहां से भागने में भलाई समझी। परिवार की एक महिला ने बताया कि इस दौरान चोरों ने उसके साथ धक्का मुक्की और मारपीट की। इस स्थान पर आज रात को ही बारात आनी थी और विवाह संपन्न होना था इससे पहले चोरों के द्वारा हरकत करते हुए 50000 नगद और सोना चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गई। बताया गया कि काफी देर के बाद मौके पर मौजूद लोगों की नींद टूटी। माना जा रहा है कि चोरों के गिरोह के द्वारा किसी नशीले चीज का स्प्रे कर दिया गया था जिसके प्रभाव से लोग गहरी नींद में खो गए। सामुदायिक भवन में हुई चोरी की घटना को लेकर मानिकपुर पुलिस को अवगत कराया गया है।
परिवार की चुनौती बढ़ी
विवाह से कुछ घंटे पहले ही इस प्रकार की घटना होने के कारण काफी समय से तैयारी में जुटे परिवार के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। कीमती सामान और नगदी रकम की चोरी होने के कारण उसकी परेशानियां बड़ी है कि अब समाधान कैसे हो।