
बाराद्वार। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं, बैठकों का दौर जारी है। प्रमुख पार्टी कांग्रेस एवं भाजपा की ओर से दावेदारों के आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने रविवार को नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के दावेदारों से आवेदन लिए अगले दो दिनों तक कार्यकर्ता टिकट की मांग कर सकेंगे। नगर पंचायत बाराद्वार में एक बार फिर से अध्यक्ष का पद अजा वर्ग के लिए आरक्षित है। कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक श्रवण सिदार बाराद्वार पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर दावेदारों से पार्षद एवं अध्यक्ष पद के लिए आवेदन लिया। खबर है कि 15 वार्डों वाली नगर पंचायत के लिये 32 कार्यकर्ताओं ने पार्षद के लिये दावेदारी की, जबकि अध्यक्ष पद के लिए रेश्मा विजय सूर्यवंशी ने आवेदन किया। वे लगातार दो बार अध्यक्ष रही हैं। ऐसे में उनकी पार्टी प्रत्याशी होना तय माना जा रहा है। बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू के निवास में हुई। इस दौरान डॉ. महंत के प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कन्हैया कंवर, विजय सूर्यवंशी, रश्मि गबेल सहित अनेक वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित थे। इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर अध्यक्ष एवं सभी 15 वार्डों में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाने को कहा।