नईदिल्ली, १8 सितम्बर । बाराबंकी, संवादसूत्र। फतेहपुर में रविवार देर रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तीन में से दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम ने रात भर कांबिंग की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। वहीं बदमाशों की फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बची। थाना फतेहपुर के फतेहपुर-महमूदाबाद रोड से तालगांव मोड़ पर हुई पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हुए हैं। वहीं पुल?िस ने तीन बदमाशों को दबोचा है। जिले में हो रही लूट व चोरी की वारदातों के दृष्टिगत लगी क्राइम ब्रांच की टीम कई दिन से लगी हुई थी। 17 सितंबर यानी रव?िवारृ की रात मिली सूचना पर स्वाट टीम ने थाना फतेहपुर पुलिस टीम के साथ फतेहपुर-महमूदाबाद रोड से तालगांव मोड़ पर सघन चेकिंग लगाई। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल चार संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोककर चेक करने की कोशिश की, तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश हमलावर हो गए और बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इसमें कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ और बचते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिससे दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गए, जिसमें थाना रामनगर के ग्राम खालिसपुर निवासी शिवा सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह और दूसरा जहांगीराबाद के अतरौरा मजरे बहादुरपुर गांव का श्रीराम उर्फ बाबू पुत्र प्रेमचंद्र है। उनके एक साथी जहांगीराबाद के गोपालपुर निवासी सचिन यादव को भी गिरफ्तार किया है।