
कोरबा। वर्ष 2025 में बारिश को अभी काफी समय बचा हुआ है। आषाढ़ महीने में बारिश के रौद्र रूप ने विभिन्न क्षेत्रों में दुश्वारियों को जन्म दे दिया है। कटघोरा में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की दीवार इसी चक्कर में ध्वस्त हो गई और उसकी चपेट में आने के साथ हमर कटघोरा का बेक लाइट साइन बोर्ड भी बर्बाद हो गया।
कटघोरा में कोरबा रोड पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित है जहां पर यह घटना हुई। पिछले कई वर्षों से स्कूल यहां पर संचालित है। स्कूल की बाउंड्री के सामने नगर पालिका परिषद के द्वारा कुछ महीने पहले ही एक बेकलाइट साइन बोर्ड लगाया गया था। कटघोरा के बारे में लोगों को जानकारी देना इसका उद्देश्य था। नियॉन लाइट्स का उपयोग करने से रात्रि में इसके सामने का हिस्सा रिफ्लेक्ट होता था और इसकी चमक का काफी हिस्से तक प्रसारित होती थी। बताया गया कि इस इलाके में बारिश के कारण कई प्रकार के कच्चे पक्के निर्माण कार्यों पर बुरा असर पड़ा। ऐसे स्थानों के आसपास बारिश का पानी ठहरने से नमी के स्तर में बढ़ोतरी हुई और फिर इस चक्कर में स्कूल की बाउंड्रीवॉल का एक बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया। इसके प्रभाव में आने से नगर पालिका का साइन बोर्ड भी बर्बाद हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया कि नगर में कई स्थानों पर जरा जमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है और ऐसे में आशंका है कि आगे वहां गंभीर हादसे हो सकते हैं।