तीन महीने होना है बारिश इसलिए चिंतित है तंत्र
कोरबा। बारिश की शुरुआत होने के साथ पूरे तेवर में है। पिछली मध्य रात्रि के बाद शुरू हुई बारिश ने आज सुबह तक अपना रंग जमकर दिखाया। दो दिन पहले जिले में कुल औसत वर्षा के मुकाबले 10 मिलीमीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। बारिश के कहर ने शुरुआती दौर में ही कोरबा नगर और आसपास के इलाके में हालात पर विपरित असर डाला। कई रिहायशी क्षेत्रों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। इससे लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई। मानसून के पिछडऩे को लेकर चिंतित हो रहे लोग अब इस बात से खौफजदा हैं कि आने वाले समय में इसी तरह की बारिश जारी रही तो फिर क्या होगा। दरअसल रात्रि को लगभग 3 बजे के आसपास मध्यम गति से शुरू हुई बारिश ने कुछ देर के बाद अपनी रफ्तार में बढ़ोत्तरी की। पूरे तेवर के साथ बादलों ने धरती पर जिस तरह से मेहरबानी की उसके नतीजों ने खासतौर पर निचली और स्लम बस्तियों में कई समस्याओं को खड़ा कर दिया। कोरबा नगर में वार्ड संख्या 12 शारदा विहार के अंतर्गत आने वाले चिमनीभ_ा इलाके में एक बड़े नाला के ओवरफ्लो होने और मुख्य मार्ग से ढलान वाले रास्ते के साथ सीधे घुसे पानी ने यहां विचित्र स्थिति पैदा कर दी। यहां की कई बस्तियों की सडक़ें ऐसे नजर आई मानों यह सडक़ के बजाय नदी हो। लोगों के घरों तक पानी घुसने से दिक्कतें हुई। आज सुबह 7 बजे के बाद पानी कुछ कम हुआ तब लोगों ने बरसाती पानी को बाहर निकालने के लिए मेहनत की। चिमनीभ_ा के साथ-साथ सीतामणी क्षेत्र के वैष्णो दरबार और कुम्हार मोहल्ला तक इस प्रकार की परिस्थितियां रात को हुई बारिश से पैदा हुई। हजारों की संख्या में लोग इसके चलते परेशान हुए।
नाली के मोड़ पर बनाई दुकान, इससे बढ़ी समस्या
बालकोनगर में सेक्टर-5 के मोड़ पर एक व्यवसायी द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर दुकान बना देने से समस्याएं उत्पन्न हो गई है। बारिश का पानी ठीक तरीके से आगे निकल नहीं पा रहा है। इसके चलते उसके रिटर्न होने और आसपास के क्षेत्र में फैलने का दौर जारी है। हालिया बारिश के कारण इस प्रकार की परेशानी यहां पेश आई। लोगों ने बताया कि नाली पर अतिक्रमण करने से नगर निगम को सफाई करने में दिक्कत हो रही है। पहले भी इसे लेकर शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। इसका खामियाजा अब लोगों के साथ-साथ नगर निगम को भी उठाना पड़ रहा है।
खतरा भांपकर यार्ड से निकाली गाडिय़ां
शारदा विहार वार्ड के अंतर्गत बायपास रोड पर मारूति ऑटो मोबाइल्स के एक यार्ड में रखी गई शोल्ड गाडिय़ों को मौके से हटाने की कार्यवाही आज सुबह 4 बजे से कंपनी के कर्मियों ने की। बताया गया कि भारी बारिश के कारण नजदीक से बहने वाले बड़े नाला का पानी का प्रवेश यहां तक हो गया और पूरा यार्ड पानी क जद में आ गया। इससे गाडिय़ों को नुकसान होना संभावित था। आनन-फानन में यहां के कर्मियों ने संचालक को जानकारी दी। इसके बाद श्रम शक्ति और संसाधन के साथ जरूरी कोशिश की गई। मौके पर रखी गई सभी गाडिय़ों को यहां से हटाया गया है ताकि आने वाले समय में गंभीर समस्या से मुक्ति मिल सके।
अब तक 64.2 मिमी वर्षा हुई जिले में
भू-अभिलेख विभाग ने वर्षा के रिकार्ड अपडेट करना जारी रखा है। इसमें लगातार परिवर्तन हो रहा है। दो दिन पहले जिले में 54.46 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी। अब यह आंकड़ा 64.2 मिलीमीटर हो गया है। भू अभिलेख अधीक्षक अमित झा ने बताया कि एक जून से अब तक की स्थिति में दर्री में सर्वाधिक 114 मिमी, पाली में 111 और कोरबा में 106 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। कटघोरा तहसील में 85.4 मिमी वर्षा हुई है। जिले के 12 तहसील क्षेत्रों में जितनी वर्षा जून से अब तक हुई है उसका औसत 64.2 मिमी है। बताया गया कि पिछले 10 वर्षों के आधार पर एक जून से आज तक की औसत वर्षा का जिले में कुल योग 2328.1 मिमी होता है जबकि इसका कुल औसत 194.0 मिमी है। मौसम विभाग के द्वारा दी जाने वाली जानकारी और चेतावनी के अंतर्गत संबंधितों को अवगत कराने का काम जारी है।