
कई क्षेत्रों में नलों में नहीं आ रहा पानी, लोग परेशान
कोरबा। कैलेंडर में भले ही सावन का महीना चल रहा है लेकिन जमीन पर हालात गर्मी जैसे हैं। बारिश के मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को पानी के लिए अब हैंडपंप और दूसरे श्रोतों का सहारा रह गया है। नगर निगम के वाटर फिल्टर प्लांट में आई समस्या के कारण लोगों को पानी मिलने में दिक्कतें हो रही है।
पानी की समस्या की कहानी कोई एक-दो वार्ड में नहीं बल्कि पूरे हिस्से में पब्लिक सेक्टर अपने क्षेत्र में खुद लोगों पानी दे रहा है जबकि दूसरे इलाके निगम के भरोसे है। निगम के द्वारा कोहडिय़ा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई ओवरहेड टैंक के जरिए लोगों के नलों तक की जा रही है। खबर के अनुसार बारिश के मौसम में अलग-अलग कारणों से कोहडिय़ा स्थित फिल्टर प्लांट में दिक्कतें आ गई है। इसके अलावा कई जगह पर पाइप लाइन में समस्याएं हैं। इन्हें ठीक करने में लंबा समय लग रहा है। ऐसे में अनेक स्थानों पर पानी की सप्लाई प्रभावित है। इसके चलते लोगों को अपनी जरूरत पूरा करने के लिए हैंडपंपों और तालाब पर निर्भर रहना पड़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में नगर निगम के द्वारा पानी भेजने की व्यवस्था कराई जा रही है लेकिन यह जरूरत के अनुपात में अपर्याप्त है।
खरी-खोटी सुना रहे हैं लोग
समस्या इस कदर फैली हुई है कि लोग पानी को लेकर अलग-अलग माध्यम से निगम के जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाने में लगे हैं। जनसमस्या निवारण शिविरों में भी हालात ऐसे ही हैं, इसलिए जनप्रतिनिधि वहां जाने से बच रहे हैं।