चंडीगढ़, सितम्बर । श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस अधिकारियों द्वारा वकील से अमानवीय व्यवहार का मामला बढ़ता जा रहा है। अब इसे गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की सभी बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी गई है।इसके तहत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार को कार्य निलंबित रखने का निर्णय लिया है। श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस ने वकील समेत कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाना और अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई थी। इसके बाद पीडि़त वकील ने शिकायत दी और सीजेएम ने इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।बार काउंसिल ने कहा कि इस मामले में सीजेएम के आदेश के बावजूद दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ऐसे में इसके लिए मुक्तसर साहिब केएसएसपी को निलंबित किया जाना चाहिए। बार काउंसिल ने 4 मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। बार काउंसिल की मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, पीडि़त वकील के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए। इस पूरे मामले की जांच पंजाब के बाहर की पुलिस से कार्रवाई जाए और मुक्तसर साहिब के एसएसपी को निलंबित किया जाए। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वकील से अमानवीय व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार को कार्य निलंबित रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के चलते मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एसएसपी को निलंबित करने की मांग की गई है।