
कोरबा। रजगामार निवासी 7 वर्षीय बालिका की अचानक हालत देर रात को बिगडऩे पर कोरबा जिला अस्पताल लाया गया। यहां परीक्षण उपरांत आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत रजगामार बस्ती निवासी रामपाल की 7 वर्षीय पुत्री कुमारी रचना की हालत देर रात 1 बजे के लगभग अचानक खराब हो गई। उसके शरीर में बेचैनी की हालत होने तथा उसके द्वारा लगातार चीखने-चिल्लाए जाने एवं उल्टी करने के कारण परिवार के सदस्य घबरा गए। बताया जाता है कि उक्त बालिका की हालत को ज्यादा बिगडऩे पर तत्काल परिजन उसे वाहन से लेकर कोरबा जिला अस्पताल पहुंचे।