
लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शोयदा में घर की परछी में सो रही छह साल की मासूम बच्ची की सांप काटने से मौत हो गई। सांप ने बालिका के गले को काफी देर तक जकड़ रखा था। बड़ी मुश्किल से घरवालों ने उसे गले से हटाया था। स्वजन मृत सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे थे ताकि चिकित्सक सांप की पहचान कर उस अनुरूप उपचार कर सकें।
जानकारी के मुताबिक ग्राम शोयदा निवासी रामसिंह रजक अपने पूरे परिवार के साथ घर की परछी में चटाई बिछाकर सोए थे। शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे आनंदी रजक चिल्लाने लगी जिसके बाद उसके पिता ने उठकर देखा कि करैत सांप बच्ची के गले में लिपटा हुआ है। किसी तरह सांप को गले से हटाया गया। बच्ची को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। स्वजन शनिवार की सुबह मृत करैत सांप को लेकर लखनपुर अस्पताल पहुंचे। सांप को देखने लोगो की भीड़ लग गई थी।