
नई दिल्ली। मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने की कोशिश करते समय एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई और वहीं फंस गई। फिर उस महिला यात्री को सकुशल बाहर निकालकर रेलवे पुलिस कर्मचारी ने उसकी जान बचाई।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन से उतर रही है और फिर वो गिरकर प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती है। फिर पास खड़े रेलवे पुलिस कर्मचारी ने महिला को बाहर निकाला। महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। ट्रेन से उतरने के दौरान महिला अपना संतुलन खो बैठी थी, जिसके बाद ये हादसा हुआ था।
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो रेलवे मंत्रालय ने एक्स पर साझा किया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढऩे और उतरने की कोशिश न करें। साथ ही, रेलवे सुरक्षाकर्मी द्वारा महिला की जान बचाने के बाद कई यूजर्स ने उनकी प्रशंसा की है। एक यूजर ने लिखा, ऐसे सतर्क और समर्पित आरपीएफ अधिकारियों को यात्रियों की मदद करने में उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए उचित रूप से पुरस्कृत किया जाना चाहिए। इससे निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ेगा और साथियों के लिए भी प्रेरणा मिलेगी।