
रामानुजगंज। नगर के लरंगसाय कम्युनिटी हॉल, आमंत्रण धर्मशाला में लगातार शादियों हो रही है वही शादियों में खाना की व्यवस्था केटर्स संभाल रहे हैं। रात्रि 12 से 1 बजे तक खाना खाने का दौर चलता है जिसके बाद बचा खाना नदी किनारे फेंक दिया जा रहा है। जिसे खाकर गाय बीमार पड़ रही है बचा खाना खाने से एक गाय की मौत भी हो गई है। गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित लरंगसाय कम्युनिटी हाल एवं आमंत्रण धर्मशाला में रामानुजगंज के साथ-साथ आसपास के गांव के लोग भी शादी समारोह करने के लिए इस बुक करते हैं यहां तक की झारखंड सरहदी गांव के आसपास के लोग भी यही आकर शादी करना पसंद कर रहे हैं परंतु बड़ी लापरवाही तब हो रही है जब शादी तो ढंग से संपन्न हो जा रहा है परंतु देर रात जो खाना बच रहा है उसे नदी किनारे फेंक दे रहे हैं।जिसे खाकर गौवंश बीमार पड़ रही है वहीं मौत भी हो रही है बीते दिनों भी ऐसे ही खाना नदी किनारे फेंक दिया गया था। जिसे खाकर वार्ड क्रमांक 8 निवासी सत्यम गुप्ता की गाय की मौत हो हो गई शनिवार के शाम को गाय बीमार पड़ी जिसका इलाज कराया गया परंतु वह नहीं बच सकी। घर में खाना बनता था तो पहले बाट देते थे, अब कैटर्स वाले फेंक देते है। शादियों में पहले घरों में ही खाना बनता था जो खाना जब बचता था तो उसे बांट दिया जाता था। परंतु अब कैटर्स खाना बचने के बाद उसे फेंक दे रहे हैं जिससे गोवंश खाने के बाद बीमार पड़ी है एवं मर रही है।