
सोनहत। गांव में बिजली खंभा लगा तार खीचने के साथ ट्रांसफार्मर लगाने के बाद ग्रामीणों को लगा की अब रात के अंधेरे से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन दो साल बीतने के बाद आज तक पावर सप्लाई शुरू नही किया जा सका है। जिसके चलते ग्रामीण अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। ग्रामीणों में बिजली विभाग की इस लापरवाही को लेकर आक्रोशित भी है।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक सोनहत के ग्राम पंचायत कछाड़ी व उसके आश्रित गांव भगवतपुर, छेंगुरा में बिजली पहुंचाने विभाग ने खंभे लगा कर लाइन खींचा और ट्रांसफार्मर भी लगाया। लेकिन दो साल गुजर गए बिजली सप्लाई शुरू नही हो सका। इससे ग्रामीणों को बिजली आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले कछाड़ी, भगवतपुर समेत छेंगुरा में बिजली पहुंचाने के लिए विभाग ने बड़ी तेजी से खंभा लगाने के साथ ही तार खींच दिया। यहीं नही ट्रांसफार्मर भी लगाया, लेकिन अब तक पावर सप्लाई नही?ं करने से ग्रामीण बिजली आने का इंतजार कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग ने बिजली पहुंचाने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली। फिर पावर सप्लाई शुरू करने में देरी करना समझ से परे है।