अकलतरा। विधान सभा क्षेत्र के दोनों प्रमुख नगर मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अघोषित बिजली कटौती से खेतों में पंप के माध्यम से पानी की सप्लाई नहीं होने से धान की फसल चौपट होने के कगार पर है और किसान परेशान हैं। ऐसे में विधायक सौरभ सिंह ने अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग करते हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है। उन्होंने कटौती बंद नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
विधायक सिंह ने बताया कि वर्तमान में अकलतरा एवं बलौदा नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित रूप से विद्युत कटौती करने से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।