
कोरबा। बिजली कर्मचारी संघ और लैंको प्रबंधन के मध्य दो स्तर की वार्ता हो चुकी है। पहले स्तर में कुछ मांगों को मान लिया गया था। दूसरी स्तर की वार्ता वर्चुअल के द्वारा ली गई। अब तीसरी बैठक सोमवार को आयोजित की गई है। जिसमें वेतन समझौता सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बिजली कर्मचारी संघ के संजीव शर्मा, भीम सिंह चौहान व शिव पाटले ने बैठक के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बैठक में दिल्ली स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे। भूविस्थापितों की समस्याओं को भी प्रबंधन के सामने रख जाएगा। इसके अलावा मेडिकल सुविधा के लिए बिजली कर्मचारी संघ के द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है।