कोरबा। बिजली कर्मचारी संघ की बैठक 5 नवंबर को आयोजित की गई है। इस बैठक में महंगाई भत्ता व बोनस को लेकर चर्चा की जाएगी। चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण बोनस के लिए काफी दबाव बनाना पड़ रहा है। प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ ने बताया कि बिजली कर्मचारियों को प्रत्येेक वर्ष बोनस मिलता है। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले एक प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से मुलाकात की थी। जिसमें उन्हें कहा गया था कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले बोनस देने की घोषणा की जाए लेकिन अभी तक घोषणा नहीं हुई है। होने वाली बैठक में आरएस जायसवाल, सब्बीर मेमन, पूर्णिमा साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।