
सक्ती। सक्ती जिला तो बन गया परंतु कई व्यवस्थाओं में यह शहर ग्राम पंचायत की तरह हो गया है। विद्युत विभाग की स्थिति यहां दयनीय है। बिजली के कभी भी आने-जाने को लेकर लोग काफी परेशान हैं।नगर में आए दिन किसी न किसी वजह से बिजली प्रभावित हो रही है। रात को किसी भी समय बिजली चले जाने से लोग परेशान हैं।
एक तो गर्मी की मार ऊपर से बिजली गोल होने से मच्छर और उमस भरी गर्मी लोगों की परेशानी और बढ़ा रही है।
इस बात की पीड़ा लोग इंटरनेट मीडिया में भी विद्युत विभाग को कोसते हुए व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि लोगों को विभाग के कर्मचारियों से कोई शिकायत नहीं है कर्मचारी तो दिन-रात एक कर अपना काम कर रहे हैं परंतु इस बात को लेकर उनमें आक्रोश है कि आखिर बिजली बार-बार क्यों चली जाती है।
इस बारे में ना तो जवाबदार अधिकारी नागरिकों को समझा पा रहे हैं और ना ही आम नागरिकों को यह कहीं से पता चल पा रहा है कि इसका मुख्य कारण क्या है। नगर में आए दिन कहीं भी तार टूट जा रहा है। तो कभी और अन्य वजह से बिजली चली जा रही है। इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के कारण इन सब परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण बार-बार बिजली गोल होने का समस्या आ रही है । शीघ्र ही इस संकट से छुटकारा मिलने की बात वे कह रहे हैं।