कोरबा। औपचारिक रूप से नौतपा की विदाई 3 जून को हो गई है लेकिन तापमान के तेवर अब तक कम नहीं हुए हुए हैं। कुछ इलाकों में बारिश जरूर हुई है लेकिन कोरबा जिले में तापमान का कहर जस की तस बना हुआ है। मौसम संबंधी कारण से बिजली की मांग बढऩे के बीच यहां वहां फाल्ट के मामले बड़े हुए हैं। इसके कारण वितरण विभाग के कर्मचारियों की परेशानी में विस्तार हुआ है।
वितरण विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरबा शहरी क्षेत्र में हर दिन सैकड़ो फ्यूज कॉल संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही है और इनका निपटारा किया जा रहा है। सुबह से रात तक नियमित कर्मचारियों के साथ-साथ आउटसोर्सिंग वाली टीम शिकायत का निपटारा करने में अपनी सक्रियता दिखा रही है। इस मौसम में तेज हवा चलने की असर से वृक्षों की टहनियों के टूटने और लाइन पर गिरने के कारण फॉल्ट आते हैं। यह बात अलग है कि वितरण कंपनी ने प्री मानसून मेंटेनेंस कार्य को दो चरण में किया है। इन सब के बावजूद समस्याओं में बहुत ज्यादा कमी नहीं आ सकी है।
बताया गया कि तकनीकी समस्याओं को दूर करने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। हर मौसम में आने वाली बाधाओ को दूर करने के लिए वितरण कंपनी में सुरक्षा के मूल मंत्र पर जोर दिया है। बताया कि सुरक्षा संसाधन को सुनिश्चित करने के बाद ही कर्मचारियों को कम करने की परमिशन दी जा रही है। इसके साथ यह भी तय किया जा रहा है कि प्रॉब्लम सॉल्व करने की अंतिम सूचना प्राप्त होने के बाद ही लाइन को ओके किया जा रहा है।