लातेहार, 01 अगस्त ।
झारखंड के लातेहार में भीषण हादसे में 5 कांवडिय़ों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। कांवडि़ए देवघर के बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने के बाद वैन से लौट रहे थे। रात 3 बजे वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर के कारण ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार वैन पर गिर गया। करंट फैलने से पांच कांवडिय़ों की मौके पर ही मौत गई। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे कारण यातायात भी बाधित रहा। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कुछ देर ट्रैफिक रोक कर तारों को अलग किया गया। सावन माह की शुरुआत के साथ ही देशभर में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। शिव भक्त कांवड़ में पवित्र नदियों का जल भरकर नजदीक के शिवालयों में चढ़ा रहे हैं।इस बीच, कांवडिय़ों से जुड़े हादसे भी लगातार सामने आ रहे हैं। यूपी के साथ ही उत्तराखंड और झारखंड में पुलिस-प्रशासन ने विशेष बंदोबस्त भी किए हैं, ताकि कांवडिय़ों को कोई परेशानी ना हो। साथ ही कांवड़ यात्रा के कारण आम लोगों को परेशानी ना हो।