वाराणसी, २8 सितम्बर।
जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के विरुद्ध बिजली विभाग के विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में भेलूपुर स्थित विजिलेंस (वेसू ) के थाना प्रभारी कार्यालय पर भाजपा के लोगों ने धरना दे दिया।उनकी मांग थी कि मुकदमा दर्ज कराने वाले विजिलेंस के अवर अभियंता विकास दुबे और थाना प्रभारी संतोष सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही जांच के नाम पर वसूली मामलों की जांच कराई जाए।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य दिलीप मिश्र का आवास गंगापुरी फुलवरिया में है। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को अपराह्न तीन बजे छापा मारा था। रारत साढ़े नौ बजे प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल वेसू संतोष सिंह ने बिजली चोरी का मुकदमा लिखा।